रामनवमी पर 17 अप्रैल को निकलेगी शोभायात्रा
औरंगाबाद (सदर) : रामनवमी की तैयारी पर रविवार को सरस्वती सुशोभित समिति ने अपने कार्यालय में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सह हिंदू युवा के प्रांतीय संयोजक अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक में रामनवमी पूजन उत्सव 17 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने रामनवमी पर निकलनेवाली शोभायात्रा […]
औरंगाबाद (सदर) : रामनवमी की तैयारी पर रविवार को सरस्वती सुशोभित समिति ने अपने कार्यालय में एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक सह हिंदू युवा के प्रांतीय संयोजक अनिल कुमार सिंह ने की. बैठक में रामनवमी पूजन उत्सव 17 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने रामनवमी पर निकलनेवाली शोभायात्रा पर विस्तार से चर्चा की.
बैठक में संरक्षक अनिल सिंह ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी रामनवमी धूमधाम से मनायी जायेगी. ठाकुरबाड़ी मंदिर में नौ दिनों का पाठ भी होगी और दशमी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. आगामी एक अप्रैल को संयोजन समिति की बैठक होगी, जिसमें शहर के समाजसेवी व व्यवसायी भी उपस्थित होंगे. इसमें ही कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा उर्फ टुनटुन, सचिव वीरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ बिंदु, संजीव कुमार, शंकर कुमार, मनोज कुमार व पंचम कुमार आदि उपस्थित थे.