शिक्षक ने छात्रा के साथ की छेड़खानी, गिरफ्तार

औरंगाबाद/बारुण : औरंगाबाद जिले में छह दिनों के भीतर दूसरी बार गुरु-शिष्य की परंपरा कलंकित हुई है. बारुण प्रखंड के मध्य विद्यालय, गठौली में शनिवार को पदस्थापित शिक्षक ने मधुसूदन सरस्वती ने आठवीं क्लास की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. आक्रोशित परिजन व सूचना पाकर दर्जनाें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 8:03 AM
औरंगाबाद/बारुण : औरंगाबाद जिले में छह दिनों के भीतर दूसरी बार गुरु-शिष्य की परंपरा कलंकित हुई है. बारुण प्रखंड के मध्य विद्यालय, गठौली में शनिवार को पदस्थापित शिक्षक ने मधुसूदन सरस्वती ने आठवीं क्लास की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.
आक्रोशित परिजन व सूचना पाकर दर्जनाें ग्रामीण विद्यालय पहुंचे और आरोपित शिक्षक को सबक सिखाने पर उतारू हो गये. आरोपित शिक्षक एक कमरे में बंद था. अगर वह बाहर रहता, तो आक्रोशित ग्रामीणों की भेंट चढ़ जाता. इसी बीच सूचना पर बारुण थाने की पुलिस भी विद्यालय पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीण व छात्रा के लगातार आरोपित शिक्षक को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे.
पुलिस ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ न्याय होगा और आरोपित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके बाद पुलिस आरोपित शिक्षक को थाने ले गयी. दारोगा अभय शंकर सिंह ने कहा कि शिक्षक मधुसूदन सरस्वती बारुण थाना क्षेत्र के खेमदा गांव का रहनेवाला है. उसके पिता भी शिक्षक के पद से रिटायर्ड हैं. शिक्षक ने छात्रा को शादी का झांसा दिया और फिर छेड़खानी की. आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इधर, आरोपित शिक्षक ने कहा कि उस पर लगाया गया आरोप गलत है. उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा है. गौरतलब है कि 22 मार्च की शाम बेरी मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अख्तर आलम भी मध्य विद्यालय, बंभडीह में एक छात्रा के साथ पकड़े गये थे. ग्रामीणों ने काफी बवाल भी मचाया था. आज अख्तर आलम जेल में हैं.

Next Article

Exit mobile version