युवक को खून उपलब्ध करा कर बचायी जान
सदर अस्पताल में भरती है जगदीशपुर का धर्मवीर औरंगाबाद (नगर) : रविवार की शाम युवा कांग्रेस के सदस्यों ने एक युवक को ब्लड उपलब्ध करा कर जान बचायी है. सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी इंद्रदेव यादव का 23 वर्षीय बेटा धर्मवीर कुमार अचानक बीमार पड़ गया था. रविवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने […]
सदर अस्पताल में भरती है जगदीशपुर का धर्मवीर
औरंगाबाद (नगर) : रविवार की शाम युवा कांग्रेस के सदस्यों ने एक युवक को ब्लड उपलब्ध करा कर जान बचायी है. सदर प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी इंद्रदेव यादव का 23 वर्षीय बेटा धर्मवीर कुमार अचानक बीमार पड़ गया था. रविवार को सदर अस्पताल में इलाज कराने आया था. इलाज के दौरान चिकित्सकों ने कहा कि धर्मवीर के शरीर में खून की कमी है.
जल्द ही इसे ब्लड उपलब्ध कराने होंगे, नहीं तो यह खतरे में आ सकता है. इस बात को सुन कर परिजन घबरा गये और ब्लड की तलाश में जुट गये. परिजनों ने बताया कि धर्मवीर की जान बचाने के लिए व ब्लड को लेकर कई जगहों पर गया पर कहीं उपलब्ध नहीं हो सका. दो दिन पूर्व मगध मेडिकल कॉलेज गया भी गया हुआ था.
अंत में इसकी सूचना युवा कांग्रेस के सदस्यों को किसी ने दी. तुरंत बाद युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने सदर अस्पताल पहुंचा और बीमारी से जूझ रहा धर्मवीर को किसी तरह ब्लड उपलब्ध करा कर जान बचायी. इस मौके पर राहुल कुमार, सहनू खान, छोटे खान, बबलू गुप्ता , धनंजय कुमार, कुष्णा, हरेंद्र, कौसर व मनोज आदि उपस्थित थे.
आज से शुरू होगा जांच का काम
महिला कॉलेज डालमियानगर में जांच करने के लिए नैक की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को पहुंची. टीम तीन दिनों तक कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखेगी.
प्रतिनिधि4डेहरी औन सोन
राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्यायन परिषद की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार से महिला कॉलेज, डालयिमानगर में मूल्यांकन शुरू करेगी़ इसकी जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि टीम में सौराष्ट्र विश्वविद्यालय की प्रो मिक्सा राव, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय राजस्थान के फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एम लक्ष्मी, महाराष्ट्र के जीएच रैशनी इंस्टीच्यूट ऑफ बिजनेस मनेजमेंट के प्रोफेसर व निदेशक डाॅ प्रीति विश्वास अग्रवाल भाग ले रही है.
टीम की चेयरमैन प्रो राव है. टीम गुणवत्ता का मापदंड, शैक्षणिक गतिविधि, पाठ्यक्रम की जांच करेगी. शिक्षकों का अनुसंधान व प्रकाशन कॅालेज की बुनियादी सुविधाओं व संसाधन की स्थिति आदि का मूल्यांकन करेगी.