Advertisement
सूर्यनगरी देव के विकास के लिए मुख्यमंत्री को दिया आवेदन
औरंगाबाद (नगर) : सूर्य नगरी से विख्यात देव आज कई समस्याओं से जूझ रहा है. यहां साल में दो बार छठ मेले का आयोजन होता है. इसमें देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, देव प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाले सभी पथों की हालत काफी खराब है. इस समस्याओं […]
औरंगाबाद (नगर) : सूर्य नगरी से विख्यात देव आज कई समस्याओं से जूझ रहा है. यहां साल में दो बार छठ मेले का आयोजन होता है. इसमें देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन, देव प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाले सभी पथों की हालत काफी खराब है.
इस समस्याओं को दूर करने से संबंधित शिकायत देव पंचायत के पूर्व मुखिया नंदकिशोर यादव ने सीएम से की है. अपने लिखे आवेदन में पूर्व मुखिया ने कहा है कि कार्तिक व चैत्र मास में छठ मेले का आयोजन किया जाता है. साथ ही साल में एक बार सूर्य महोत्सव भी होता है. इस दौरान मंत्रियों व अधिकारियों द्वारा देव का विकसित करने के लिए बड़े-बड़े आश्वासन दिये जाते हैं. पर, कुछ समय बीतते ही सारे आश्वासन खत्म भी हो जाते हैं.
पूर्व मुखिया ने कहा कि देव पूरे देश में विख्यात है. सरकार द्वारा थोड़ी सी भी ध्यान दी जाती तो आज बिहार का नाम रोशन होता. नंदकिशोर मेहता ने प्रखंड मुख्यालय को जोड़नेवाली सड़कों की जर्जरता, टूटी पुल-पुलियों की हालत, अधूरे सड़क निर्माण सहित कई बड़ी-बड़ी समस्याओं से भी अवगत कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement