Advertisement
विदेशी शराब की दुकानों पर लगी रही भीड़
दाउदनगर (अनुमंडल) : शुक्रवार से बिहार में हो रही शराबबंदी का असर पहले से ही दिखने लगा. दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र है इसलिए यहां विदेशी शराब की दुकान भी नहीं होगी. इसलिए देशी व विदेशी दोनों शराब दुकानों पर शराब खरीदने वालों की काफी भीड़ रही. गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण अंगरेजी शराब […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : शुक्रवार से बिहार में हो रही शराबबंदी का असर पहले से ही दिखने लगा. दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र है इसलिए यहां विदेशी शराब की दुकान भी नहीं होगी. इसलिए देशी व विदेशी दोनों शराब दुकानों पर शराब खरीदने वालों की काफी भीड़ रही. गुरुवार को अंतिम दिन होने के कारण अंगरेजी शराब दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी.
वहीं, देसी शराब दुकानों में ताला लटका रहा और सन्नाटा पसरा रहा. शहर की देसी शराब दुकानों का जब जायजा लिया गया तो पता चला कि एक दिन पहले ही इन दुकानों में स्टॉक खत्म हो चुका है और ताला लटक गया है. अब उत्पाद विभाग की टीम की प्रतीक्षा की जा रही थी. वहीं, बुधवार की शाम से ही अंगरेजी शराब दुकानों पर काफी भीड़ लगनी शुरू हो गयी. शराब की कीमतें घटा कर रेट चार्ट भी दुकानों के बाहर चिपका दिया गया था.
जानकारी मिली की 100 से 900 रुपये तक की मिलनेवाली अंगरेजी शराब 75 से 600 रुपये तक बेची जा रही है. शराब पीनेवाले लोग पहले से ही शराब का स्टॉक लेते देखे गये, जिसके कारण शराब दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही. मालूम हो कि शुक्रवार से दाउदनगर में अंगरेजी शराब भी नहीं बिक सकेगी. एक शराब दुकान के सेल्स मैन ने बताया कि जैसे ही उत्पाद विभाग की टीम पहुंच कर वीडियोग्राफी व अन्य कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करेगी वैसे ही दुकान बंद हो जायेगी.
थानाध्यक्षों को दिया निर्देश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे कड़ी नजर रखें. अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलायें. उन्होंने आम लोगों से कहा कि अवैध शराब कारोबारियों की सूचना पुलिस को दें. तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement