जिले की 54 शराब दुकानें सील : जिलाधिकारी

औरंगाबाद (नगर) : जिले में एक अप्रैल शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. गुरुवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में जो 154 शराब दुकान चल रही थीं. सभी दुकानों को देर रात सील कर दिया गया. देसी व मसालेदार शराब को नष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2016 2:22 AM
औरंगाबाद (नगर) : जिले में एक अप्रैल शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू की जायेगी. इसको लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है. गुरुवार को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में जो 154 शराब दुकान चल रही थीं. सभी दुकानों को देर रात सील कर दिया गया.
देसी व मसालेदार शराब को नष्ट कर दिया गया है, जो विदेशी शराब थे उसे दंडाधिकारी द्वारा जब्त कर बेवरेज में जमा कर दिया गया. नगर पर्षद क्षेत्र में 10 विदेशी दुकानें खोली जायेंगी. स्थल का चयन करते हुए दुकान मालिकों से एकरारनामा करा लिया गया है.
10 बेड का सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र खोला गया है, जिसमें तीन चिकित्सक, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे कार्य करेगा. यहां आनेवाले शराबियों को नि:शुल्क में इलाज व दवाएं दी जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में जितने आदतन शराबी व्यक्ति थे उनकी सूची जिला प्रशासन द्वारा बनायी गयी है. शराब बंद होने के बाद उन लोगों को प्रशासन की विशेष नजर है.
जिले में अवैध रूप से शराब नहीं बिके इसको लेकर अंबा के एरका कॉलोनी के पास चेक पोस्ट, नवीनगर के कोइरीडीह, कन्हैया मोड़, तेतरिया मोड़ व दाउदनगर के शमशेरनगर गांव के पास बैरियर लगाया गया है, जो लोग शराब पीकर घर में अन्यथा अन्य जगह पर हंगामा करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिले में जितने महुआ का पेड़ है उसका सर्वे करने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कौन पेड़ के मालिक है उनके घर में कितना मात्रा में महुआ है.
उसकी सूची देंगे. किसी भी व्यक्ति को पांच किलो से अधिक महुआ रखने का प्रावधान नहीं है, जो लोग इससे अधिक रखते हैं उन लोगों पर भी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी करने के लिए चार वाहन किराये पर लिया गया है. एक कंट्रोल रूम खोला गया है जो 24 घंटे कार्य करेगा.
वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस तैनात रहेंगे. सूचना मिलते ही जाकर कार्रवाई करेंगे. डीएम ने यह भी बताया कि 150 होमगार्ड जवानों की मांग की गयी है. 50 होमगार्ड जवान विदेशी शराब दुकान पर ड्यूटी करेंगे और 100 होमगार्ड के जवान रिजर्व में रहेंगे. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि पूरी संभावना है कि झारखंड सीमा से शराब आ सकती है. इसको लेकर प्रशासन काफी कटिबद्ध है. सभी थाने को हाइएलर्ट कर दिया गया है. गांव लेबल पर कमेटी भी बनायी गयी है.
सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. जिले के प्रत्येक थानाध्यक्ष और चौकीदार से प्रत्येक माह प्रमाणपत्र लिया जायेगा कि हमारे क्षेत्र में न कोई व्यक्ति शराब पीता है और न ही कोई बिक्री करता है.
इसके बाद भी जिस थाना क्षेत्र में शराब की बिक्री होते लोगों को पकड़ा जायेगा उस थाना के थानाध्यक्ष व संबंधित चौकीदार पर कार्रवाई की जायेगी. शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिये प्रमंडल स्तर पर एक बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें बिहार-झारखंड के डीएम-एसपी, रेल एसपी शामिल थे.
रेल एसपी और झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज जिले के एसपी-डीएम ने मदद करने की बात कही है. सभी स्टेशनों व बस स्टैंडों में सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. जंगलतटीय इलाकों में सीआरपीएफ के जवान छापेमारी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version