बिहार : नामांकन कर लौट रहे पंच प्रत्याशी व प्रस्तावक की बस से कुचलकर मौत

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबादमें नबीनगर प्रखंड मुख्यालय में हो रहे त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन आज शनिवार को सोरी पंचायत के माली पड़रिया निवासी संजय राम उम्र लगभग 40 वर्ष पंच पद पर नामांकन कर वापस अपने प्रस्तावक उसी गांव के नारायण राम उम्र लगभग 60 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 6:30 PM

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबादमें नबीनगर प्रखंड मुख्यालय में हो रहे त्रिस्तरिय पंचायत चुनाव के तीसरे दिन आज शनिवार को सोरी पंचायत के माली पड़रिया निवासी संजय राम उम्र लगभग 40 वर्ष पंच पद पर नामांकन कर वापस अपने प्रस्तावक उसी गांव के नारायण राम उम्र लगभग 60 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान एक बस की चपेत में आ जाने के दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

जानकारीके मुताबिक संजय राम नामांकन के बाद अपने कावासाकी बॉक्सरबाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. उनके साथ बाइक पर नारायण राम भी सवार थे. इसी बीच करीब 3:30 बजे सिमरा बस स्टैंड केकरीब जय मां सिटी राइड बस ने दोनों को कुचल दियाऔर दोनों की मौत घटना स्थल पर ही होगयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस चालकने मोटर साइकिल को ओवर टेक करनेकीकोशिश की. इसी दौरान यहहादसाहुआ.

घटना के बादबस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ोंकी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचगये और नबीनगर अम्बा पथ को पुरी तरह से जाम कर दिया गया. घटना की जानकारी पाकर नबीनगर प्रभारी थानाध्यक्ष आशिष साह एवं माली थानाध्यक्ष रंजित कुमारमौके पर पहुंचगये और जाम को हटाने तथा शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण बिना मुआवजे के मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में बीडियोकीआेरसे दोनों मृतक के परिजनों को बीस-बीस हजार नगद दिया गया. इसके साथ ही विभिन्न योजना मद से सहायता दिए जाने का आश्वाशन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version