कट सकती है आपकी भी जेब
अंदर बाजार में खरीदारी करने जा रहे हैं, तो रहें सावधान शहर का सबसे चर्चित और पुराना अंदर बाजार में अगर आप किसी चीज की खरीदारी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जायें. हो सकता है कि क्षण भर में आपके पॉकेट से रुपये गायब हो जाये. इन दिनों पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ी हुई […]
अंदर बाजार में खरीदारी करने जा रहे हैं, तो रहें सावधान
शहर का सबसे चर्चित और पुराना अंदर बाजार में अगर आप किसी चीज की खरीदारी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जायें. हो सकता है कि क्षण भर में आपके पॉकेट से रुपये गायब हो जाये. इन दिनों पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ी हुई है. पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से पॉकेटमारों का हौसला बढ़ा हुआ है.
औरंगाबाद (सदर) : शहर का सबसे चर्चित और पुराना अंदर बाजार में अगर आप किसी चीज की खरीदारी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जायें. हो सकता है कि क्षण भर में आपके पॉकेट से रुपये गायब हो जाये और आपको पता भी नही चलेगा. ये वही बात है जैसे आंख बंद और डिबिया गुल. आपकी जेब कभी भी कोई जेबकतरा काट सकता है और आपको मालूम भी नहीं चलेगा.
इन दिनों ऐसी घटना हर एक-दो दिन बाद घट रही है. बताते चलें कि औरंगाबाद अंदर बाजार में ज्यादातर महिला खरीदारी करने पहुंचती हैं. क्योंकि अंदर बाजार चूड़ी मार्केट से प्रसिद्ध है. वैसे पुरुष खरीदारों की भी संख्या कम नहीं रहती. शहर के जामा मसजिद और महावीर मंदिर के बीचों-बीच स्थित यह बाजार खरीदारों से हमेशा भरा रहता है. यह मार्केट इतना संकीर्ण है कि बहुत जल्दी ही भीड़ से जाम हो जाता है. इसका फायदा पॉकेटमार उठाते हैं.
जब खरीदारी कर ग्राहक पैसा चुकाने के लिए अपने जेब या पर्स में हाथ डालते हैं, तो पता चलता है कि उनके पास रहे रुपये गायब है. ऐसी घटना पिछले कुछ दिनों से बढ़ गयी है. इस पर न तो दुकानदारों की तरफ से कुछ एक्शन लिया गया है और न ही जिनकी जेब कटी उन्होंने शिकायत की है. ऐसे में पॉकेटमारों का मनोबल बढ़ गया है. इससे दुकानदार काफी परेशान हैं. सोमवार को जब अंदर बाजार के कुछ दुकानदारों ने अपनी परेशानी बतायी.
पुलिस को करनी होगी निगरानी
अंदर बाजार बहुत भीड़-भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में पॉकेटमारों पर नजर रखना दुकानदारों के लिए मुश्किल होता है. जब लोगों की जेब कट जाती है और वे खरीदारी के बाद अपने पैसे चुकाने के लिए जेब में हाथ डालते हैं तब उन्हें जेब कट जाने का पता चलता है.
राहुल कुमार, व्यवसायी
कुछ ही दिन पहले की एक घटना है कि एक महिला कॉस्मेटिक सामान खरीदने दुकान में आयी थी. दुकान पर सामान खरीदने के बाद अपने पर्स को ढूंढ़ने लगी तो पता चला कि किसी चोर ने उनके पर्स ही उड़ा लिया. बहुत देर तक हंगामा हुआ. लेकिन, कुछ पता नहीं चला.
अमित कुमार, व्यवसायी
अंदर बाजार में कई तरह के लोग आते-जाते रहते हैं. ऐसे में सारे लोगों पर ध्यान रखना मुश्किल होता है. किसी व्यक्ति या महिला की जब जेब कट जाती है तो बाद में इसकी जानकारी मिलती है. कई बार तो महिलाओं की चेन भी छीनने से बचा है. अंदर बाजार में पुलिस की निगरानी जरूरी है.
आलोक गुप्ता, व्यवसायी
पॉकेटमारी की घटना शहर के कई मार्केट में घट रही है. लेकिन, नगर थाने की पुलिस इस पर कोई एक्शन नहीं ले रही. बैंक परिसर, अंदर बाजार, सब्जी मार्केट सहित अन्य भीड़ वाली जगहों पर जेबकतरों को जेब काटने का मौका मिल जाता है. अंदर बाजार में भी ये घटना धीरे-धीरे बढ़ रही है. पुलिस को पॉकेटमारों पर निगरानी करनी होगी.
अनुज कुमार, व्यवसायी