17 माह से गायब चालक सह चालक का नहीं मिला सुराग

परिजनों का हाल बेहाल बेटे के इंतजार में पथरायीं मां-बाप की आंखें औरंगाबाद (ग्रामीण) : पिछले 17 माह से मदनपुर के काजीचक गांव के गायब हुए ट्रक चालक राहुल सिंह का कोई पता नहीं चल सका है. वह कहा है या जिंदा है भी की नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं है. बेटे को गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 7:19 AM
परिजनों का हाल बेहाल बेटे के इंतजार में पथरायीं मां-बाप की आंखें
औरंगाबाद (ग्रामीण) : पिछले 17 माह से मदनपुर के काजीचक गांव के गायब हुए ट्रक चालक राहुल सिंह का कोई पता नहीं चल सका है. वह कहा है या जिंदा है भी की नहीं इसकी जानकारी किसी को नहीं है. बेटे को गायब होने के बाद पिता किशोरी सिंह और मां की आंखें अब उसके इंतजार में पथरा सी गयी है. मां-बाप को आज भी भरोसा है कि उनका बेटा जिंदा है और लौट कर एक दिन घर आयेगा. लेकिन, वो दिन कब होगा इसको सोच कर उनकी आंखें भर आती है.
प्रभात खबर प्रतिनिधि से बात करते उनके आंखों से आंसू छलक उठे और कहा कि बेटे की बरामदगी के लिये न तो ट्रक मालिक ने कोई कोशिश की और न पुलिस ने ही मदद की. यहां बता दें कि राहुल सिंह के साथ गया जिले के आमस थाना के खैरा गांव का सागर सिंह भी लापता है. सागर सह चालक का काम करता था. दोनों छत्तीसगढ़ के महासंमुद जिले के पटेवा गांव में रहते थे. 20 सितंबर 2014 को रायपुर से रायगढ़ के लिये डिटर्जन पाउडर लेकर रवाना हुए थे और फिर दोनों गायब हो गये. अगले दिन ट्रक बरपाली गांव के पास लावारिस हालत में मिला था. सरिया थाने को इसकी सूचना भी दी गयी थी.
लेकिन, आज तक दोनों का कहीं पता नहीं चल सका और न पुलिस ने बरामद ही किया. माता-पिता कहते है कि बेटे की बरामदगी के लिये शासन से लेकर प्रशासन तक न्याय की गुहार लगायी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के दरबार तक हाजिरी लगायी. लेकिन, कहीं सुनवाई नहीं हुई. माता-पिता ने समाचार पत्र के माध्यम से औरंगाबाद के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मदद की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version