भारी मात्रा में महुआ व शराब बनाने वाले उपकरण जब्त
मदनपुर/औरंगाबाद : सरकार की तरफ से शराबबंदी लागू करने के बाद भी अवैध रूप से शराब बनाया जा रहा है. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाने के पुलिस ने चिरैला के बधार में छापेमारी का अवैध रूप से चल रही महुआ शराबभट्ठी को ध्वस्त किया और दारोगा भूइंया व संजोगन भूइंया को गिरफ्तार किया. दोनों से 15 लीटर महुआ शराब, 40 किलो सूखा महुआ, 210 किलो जावा महुआ व शराब बनाने के कई उपकरण भी जब्त किये गये. इस बारे में एसपी बाबू राम ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेजा जा रहा है.