खेल मैदान में बना गराज व बस स्टैंड, खिलाड़ी परेशान -कैंपस पेज के लिए
खेल मैदान में बना गराज व बस स्टैंड, खिलाड़ी परेशान -कैंपस पेज के लिएहसपुरा (औरंगाबाद). इंटर हाइस्कूल, हसपुरा का खेल मैदान इन दिनों मोटर गराज व मिनी बस स्टैंड बन गया है. कहने को तो यह खेल मैदान है, लेकिन इस खेल मैदान से पटना, मेहंदिया, अरवल, जहानाबाद, देवकुंड व पाली सहित अन्य जगहों के […]
खेल मैदान में बना गराज व बस स्टैंड, खिलाड़ी परेशान -कैंपस पेज के लिएहसपुरा (औरंगाबाद). इंटर हाइस्कूल, हसपुरा का खेल मैदान इन दिनों मोटर गराज व मिनी बस स्टैंड बन गया है. कहने को तो यह खेल मैदान है, लेकिन इस खेल मैदान से पटना, मेहंदिया, अरवल, जहानाबाद, देवकुंड व पाली सहित अन्य जगहों के लिए गाड़ियां खुलती हैं. बताया जाता है कि खेल मैदान में एक छोर पर चहारदीवारी नहीं होने के कारण गैरेज मिस्त्री और छोटे वाहनों के मालिक व एजेंट इसका लाभ उठा रहे. खेल मैदान में बने मंच के समीप गंदगी का अंबार लगा रहता है, जिससे खिलाड़ियों को फुटबॉल व क्रिकेट सहित अन्य खेलों के आयोजन में परेशानी होती है. बताया जाता है कि हसपुरा इंटर हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक कभी भी इसका विरोध नहीं करते हैं, जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि कई बार खेल मैदान को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग प्रधानाध्यापक सहित हसपुरा सीओ के समक्ष उठाया है.