पानी के लिए भटक रहे लोग

पानी के लिए भटक रहे लोग फोटो नंबर-3 – पीएचसी में खराब पड़ा चापाकल.प्रखंड कार्यालय, पीएचसी व ब्लॉक रोड में लगे चापाकल खराब, मरम्मत की नहीं हो रही पहलप्रतिनिधि 4 रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में चापाकल खराब होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चापाकल खराब रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:57 PM

पानी के लिए भटक रहे लोग फोटो नंबर-3 – पीएचसी में खराब पड़ा चापाकल.प्रखंड कार्यालय, पीएचसी व ब्लॉक रोड में लगे चापाकल खराब, मरम्मत की नहीं हो रही पहलप्रतिनिधि 4 रफीगंज (औरंगाबाद)रफीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में चापाकल खराब होने से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चापाकल खराब रहने के कारण पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान पहुंचे सैकड़ों लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आये. अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व सीओ सहित प्रखंडस्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मचारी बैठते हैं, जब वे लोग चापाकल तक नहीं बना सकते, तो ग्रामीणों की सुधि क्या लेते होंगे. इसके अलावा ब्लॉक रोड का चापाकल भी खराब पड़ा है. ब्लॉक कार्यालय परिसर के लगभग आधे किलोमीटर के दायरे में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. पीएचइडी द्वारा लगाये गये चापाकल खराब पड़े हैं, जिनकी मरम्मत कराने के लिए कोई भी पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज का भी चापाकल खराब पड़ा है. पानी के लिए मरीजों व उनके परिजनों को आसपास के दुकानदारों पर निर्भर रहना पड़ता है. दुकानदार भी बिना कुछ सामान खरीदे पानी नहीं देते हैं.

Next Article

Exit mobile version