भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवसफोटो नंबर-9,परिचय-कार्यकर्ताओं के बीच संबोधित करते जिलाध्यक्ष पुरुषोतम सिंह.हसपुरा (औरंगाबाद). बाजार के चौराही रोड स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री रविशंकर शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:57 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवसफोटो नंबर-9,परिचय-कार्यकर्ताओं के बीच संबोधित करते जिलाध्यक्ष पुरुषोतम सिंह.हसपुरा (औरंगाबाद). बाजार के चौराही रोड स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री रविशंकर शर्मा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत डाॅ श्याम प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया. जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम सिंह, संगठन प्रभारी सुनील सिंह ने पार्टी के स्थापना दिवस व संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं को जन-जन तक हम पहुंचाने का संकल्प लिया गया. एमएलसी प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता मदन यादव, रघुराज सिंह, निर्भय पाठक, सीताराम सिंह, संतोष शर्मा व आरबी सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने विस्तार से अपनी बातें रखीं. इस मौके पर विजय अकेला,आशा देवी, नेपाल प्रसाद,संतोष कुमार, मुनारिक राम,नन्हेश्वर राम व मंगल दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version