िविकास करनेवाले प्रत्याशी को मुखिया बनाने का निर्णय फोटो नंबर-16 – बदहाल स्थिति में हैं गोपालपुर गांव की नालियां. दधपी पंचायत का नहीं हुआ अपेक्षित विकास प्रतिनिधि 4 देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड का दधपी पंचायत बहुत पिछड़ा हुआ है. दाउदनगर-गया रोड स्थित दधपी पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. यह मानना है यहां के लोगों का. लोगों ने इस बार पंचायत चुनाव में क्षेत्रवाद से परे हट कर विकास करनेवाले प्रत्याशी को अपना मुखिया बनाने का निर्णय लिया है. ऐसे तो इस पंचायत चुनाव में बहुत सारे मुखिया उम्मीदवार चुनाव मैदान में है, लेकिन दधपी पंचायत के लोगों ने वर्मा खुर्द पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार उर्फ लड्डू सिंह की पत्नी गीता देवी को मुखिया पद से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया. अपने कार्यकाल में लड्डू सिंह ने वर्मा खुर्द पंचायत का काफी विकास किया था. इस पंचायत की सभी नालियां व गलियां पक्की हैं. इनके पास जिले में पंचायत के विकास के लिए सबसे अधिक राशि खर्च करने की उपलब्धि भी है. लड्डू सिंह की लोकप्रियता के कारण ही इनकी पत्नी गीता देवी दधपी के लोगों की पसंद बनी हुई हैं. लड्डू सिंह अपनी पत्नी के लिए दधपी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. बुधवार को गोपालपुर गांव में वोट मांगने के दौरान इस गांव के लोगों ने यहां की बदहाल स्थिति के बारे में बताया. बजबजाती कच्ची नाली ही इस गांव की पहचान है. गोपालपुर गांव के राजकिशोर लल्ला, वीरेंद्र सिंह, फुलवा देवी, वंशी दास, उपेंद्र दास व रोती दास आदि ने बताया कि महादलित आबादी वाला यह गांव वर्षों से उपेक्षित है. लड्डू सिंह की पत्नी गीता देवी के चुनाव मैदान में आने से आशा की किरण दिख रही है.
Advertisement
िविकास करनेवाले प्रत्याशी को मुखिया बनाने का नर्णिय
िविकास करनेवाले प्रत्याशी को मुखिया बनाने का निर्णय फोटो नंबर-16 – बदहाल स्थिति में हैं गोपालपुर गांव की नालियां. दधपी पंचायत का नहीं हुआ अपेक्षित विकास प्रतिनिधि 4 देवकुंड (औरंगाबाद)गोह प्रखंड का दधपी पंचायत बहुत पिछड़ा हुआ है. दाउदनगर-गया रोड स्थित दधपी पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. यह मानना है यहां के लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement