आचार संहिता का उल्लंघन कर मुखिया करा रहे ईंट सोलिंग

आचार संहिता का उल्लंघन कर मुखिया करा रहे ईंट सोलिंगगोह प्रखंड के हथियारा पंचायत के नौरंगा गांव का मामलादेवकुंड (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के हथियारा पंचायत में मुखिया द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ईंट सोलिंग करवाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि हथियारा पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:57 PM

आचार संहिता का उल्लंघन कर मुखिया करा रहे ईंट सोलिंगगोह प्रखंड के हथियारा पंचायत के नौरंगा गांव का मामलादेवकुंड (औरंगाबाद). गोह प्रखंड के हथियारा पंचायत में मुखिया द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर ईंट सोलिंग करवाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि हथियारा पंचायत के मुखिया राजेश्वर सिंह बिना किसी योजना के नौरंगा गांव में ईंट सोलिंग करवा रहे थे, जिसे ग्रामीणों के विरोध के बाद रोक दिया गया. इस संबंध में नौरंगा के अनिल कुमार, संतोष पासवान, रवींद्र पासवान, पुष्पराज कुमार व वीरेंद्र कुमार आदि ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए डीएम को एक आवेदन दिया है. आवेदन में मुखिया पर कार्यस्थल पर बिना कोई सूचनापट लगाये घटिया ईंट से सोलिंग की खानापूर्ति करने समेत कई संगीन आरोप लगाये गये हैं. ग्रामीणों ने गोह बीडीओ, दाउदनगर एसडीओ, डीपीओ, जिला चुनाव पदाधिकारी समेत ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भी आवेदन की प्रति भेजी है.

Next Article

Exit mobile version