लोक समिति की बैठक आठ को
लोक समिति की बैठक आठ को औरंगाबाद (सदर). बिहार प्रदेश जिला लोक समिति की बैठक आगामी आठ अप्रैल को पेंशनर समाज भवन में रखी गयी है. इसकी जानकारी देते हुये लोक समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने बताया कि इस बैठक में प्रांतीय महासचिव शिवजी सिंह तथा मगध प्रमंडल पदाधिकारी क्रांति रासुस बतौर मुख्य अतिथि […]
लोक समिति की बैठक आठ को औरंगाबाद (सदर). बिहार प्रदेश जिला लोक समिति की बैठक आगामी आठ अप्रैल को पेंशनर समाज भवन में रखी गयी है. इसकी जानकारी देते हुये लोक समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने बताया कि इस बैठक में प्रांतीय महासचिव शिवजी सिंह तथा मगध प्रमंडल पदाधिकारी क्रांति रासुस बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. लोक समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार ने पूर्ण शराब बंदी की घोषण की है उसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. इस ऐतिहासिक घोषणा को लेकर ही बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें बुद्धिजीवी, वरिष्ठ नागरिक, पेंशनर्स समाज, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान व जेपी विचार मंच के सदस्य उपस्थित होंगे.छठ व्रतियों को दी जायेंगी सुविधाएंऔरंगाबाद (सदर). सूर्य व शिव मंदिर विकास समिति ने बुधवार को एक बैठक की, जिसकी अध्यक्षता जगदीश प्रसाद गुप्ता ने की. अदरी नदी तट पर आयोजित इस बैठक में जिले के कई व्यवसायी व समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस वर्ष भी चैती छठ पर व्रतियों को सूर्य मंदिर छठ घाट पर समुचित सुविधाएं दी जायेंगी. समिति की तरफ से छठ घाट की साफ-सफाई व रोशनी आदि की व्यवस्था भी की जायेगी. इसके अलावा सूर्य मंदिर तालाब की सफाई कराते हुए अर्घ के लिए साफ पानी की व्यवस्था की जायेगी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से साफ-सफाई कराने व पानी टैंकर की मांग की जायेगी. एसडीओ व नगर थानाध्यक्ष से से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती का अनुरोध किया जायेगा. बैठक में समिति के विजय मेहता, रामप्रवेश मेहता, सीताराम प्रसाद, राम सिंहासन सिंह, अमित कुमार, गुप्तेश्वर प्रसाद, कैलाश प्रसाद, सुदामा प्रसाद व रामप्रवेश भगत आदि उपस्थित थे.