हुसैन करमा गांव में मारपीट, तीन घायल
हुसैन करमा गांव में मारपीट, तीन घायल रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के हुसैन करमा गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. घायल जमुनी देवी, राजबली चौहान व आशा देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में किया गया. पहले पक्ष के जमुनी देवी के बयान […]
हुसैन करमा गांव में मारपीट, तीन घायल रफीगंज (औरंगाबाद). कासमा थाना क्षेत्र के हुसैन करमा गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. घायल जमुनी देवी, राजबली चौहान व आशा देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज में किया गया. पहले पक्ष के जमुनी देवी के बयान पर शिवकुमार चौहान, दरबा चौहान, जटवा चौहान, अनुवा चौहान, अटवा चौहान, अठनिया चौहान व विश्वनाथ चौहान को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरे पक्ष की आशा देवी ने जमुनी देवी, राजबली चौहान, मुकेश चौहान व शीला कुंवर को नामजद बनाते हुए कासमा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.