महिला अधिवक्ता की मनी द्वितीय पुण्यतिथि
महिला अधिवक्ता की मनी द्वितीय पुण्यतिथि औरंगाबाद (नगर). जिला विधि संघ के सदस्यों ने बुधवार को जिले की पहली महिला अधिवक्ता लीला मौआर की द्वितीय पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान उपस्थित विधि संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने कहा कि महिला अधिवक्ता लीला मौआर काफी मिलनसार थी. उनके अधिवक्ता बनने से अन्य महिलाओं का उत्साह बढ़ा था. […]
महिला अधिवक्ता की मनी द्वितीय पुण्यतिथि औरंगाबाद (नगर). जिला विधि संघ के सदस्यों ने बुधवार को जिले की पहली महिला अधिवक्ता लीला मौआर की द्वितीय पुण्यतिथि मनायी. इस दौरान उपस्थित विधि संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने कहा कि महिला अधिवक्ता लीला मौआर काफी मिलनसार थी. उनके अधिवक्ता बनने से अन्य महिलाओं का उत्साह बढ़ा था. आज वे नहीं हैं, पर उनकी याद हमेशा आयेगी. इस मौके पर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, परशुराम सिंह, संजय कुमार सिंह, अजीत सिंह, अवधेश, उपेंद्र, रामकिशोर व पारस आदि उपस्थित थे.जिला जज का किया स्वागत जिला विधि संघ के सदस्यों ने नये जिला व सत्र न्यायाधीश बलराम दुबे का एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया. इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने कहा कि नये जिला जज से काफी अपेक्षाएं हैं. कार्यक्रम में जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह व अशोक कुमार सिंह समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे. ‘ईमानदारीपूर्वक पढ़ाई करें छात्र-छात्राएं ‘औरंगाबाद (नगर). अदरी नदी ठाकुरबाड़ी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रागंण में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बुधवार को दूसरे दिन प्रधानाचार्यों ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं जब तक ईमानदारीपूर्वक पढ़ाई नहीं करेंगे, तब बेहतर मुकाम हासिल करना काफी कठिन होगा. उच्च खंड के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं को आपसी मतभेद नहीं रखना चाहिए, बल्कि मिल-जुल कर पढ़ाई करनी चाहिए. अनुशासन में रह कर पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राएं कही भी अपना हौसला बुलंद रखते हैं.