शराबबंदी पर सीएम व डप्टिी सीएम को धन्यवाद – पांच खबर

शराबबंदी पर सीएम व डिप्टी सीएम को धन्यवाद – पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने पर युवा राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया है. युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि शराब से समाज बरबाद हो रहा था. चुनाव से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:18 PM

शराबबंदी पर सीएम व डिप्टी सीएम को धन्यवाद – पांच खबर दाउदनगर (अनुमंडल). बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने पर युवा राजद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को धन्यवाद दिया है. युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा कि शराब से समाज बरबाद हो रहा था. चुनाव से पहले किये गये वादों को बिहार सरकार पूरा कर रही है. हर्ष व्यक्त करनेवालो में पिंटू यादव, ब्रजकिशोर मंडल, सागर गुप्ता व प्रिंस तिवारी आदि हैं.मंत्री से वेतन की मांगदाउदनगर (अनुमंडल). बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोपगुट) ने भवन निर्माण मंत्री से विभाग के कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की है. जिला कमेटी के संयुक्त सचिव सत्येंद्र कुमार ने एक बयान जारी कर कहा है कि कार्यपालक अभियंता की सेवानिवृत्ति के कारण जनवरी से ही विभाग के सभी कर्मचारियों का वेतन भुगतान बंद है. इससे उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. कार्यपालक अभियंता के शीघ्र पदस्थापन व कर्मचारियों के बकाया वेतन भुगतान की मांग की. विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ खायादाउदनगर (अनुमंडल). चमन बिगहा गांव में मंगलवार की रात धर्मेंद्र पासवान की 27 वर्षीया विवाहिता निर्मला देवी ने घरेलू विवाद में जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दाउदनगर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीएचसी सूत्रों ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में महिला ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कोई लिखित सूचना नहीं मिली है.आग से गेहूं के बोझे व पुआल जलेदाउदनगर (अनुमंडल). हसपुरा प्रखंड के गिरधारीबिगहा गांव में मंगलवार की रात सजीव प्रजापति, जगन्नाथ रेवानी, नन्हकू कुंवर व कुश चौधरी के खलिहानों में आग लगने से पुआल जल कर राख हो गये. आग से रामबाबू चौधरी का गेहूं के करीब 200 बोझे भी जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है. सिंहाडी निवासी समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि दमकलकर्मियों को रात में ही सूचना दी गयी. घटनास्थल पर छोटा दमकल पहुंचा. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दूसरी ओर, ओबरा प्रखंड के करसांव गांव में भी एक खलिहान में आग लगने से हजारो रुपये का पुआल जल गया. दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.आरोपित गिरफ्तार बारुण (औरंगाबाद). समकालीन अभियान के दौरान बारुण थाने की पुलिस ने पोखराहा गांव से सरयू प्रसाद सिंह नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि एक मामले में आरोपित सरयू प्रसाद सिंह बहुत दिनों से फरार चल रहा था.

Next Article

Exit mobile version