गरमी आते ही बढ़ा बिजली संकट- असंपादित
गरमी आते ही बढ़ा बिजली संकट- असंपादित मदनपुर(औरंगाबाद) .अप्रैल माह के दस्तक देते ही गरमी में अचानक वृद्धि हो गयी. तापमान बढ़ने से एवं लू की हवा चलने से लोगों का जीना दुश्वार हो चला है.ऐसे में दस बजते ही लोग घरों में दुबक जा रहे है तथा देर संध्या घर से निकलने को मजबुर […]
गरमी आते ही बढ़ा बिजली संकट- असंपादित मदनपुर(औरंगाबाद) .अप्रैल माह के दस्तक देते ही गरमी में अचानक वृद्धि हो गयी. तापमान बढ़ने से एवं लू की हवा चलने से लोगों का जीना दुश्वार हो चला है.ऐसे में दस बजते ही लोग घरों में दुबक जा रहे है तथा देर संध्या घर से निकलने को मजबुर है. ऐसे में अगर बिजली कट जाती है या फिर लो वोल्टेज के कारण सिर्फ फिलामेंट ही जलते हो तो लोगों का कष्ट और बढ़ जाता है. पूरे मदनपुर क्षेत्र में विगत एक सप्ताह से लोग बिजली संकट एवं लो वोल्टेज से परेशान है.कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मियों से की गयी. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं . एक ओर बिजली विभाग अनवरत बिजली देने का दावा करती है तो वहीं दूसरी ओर गरमी चढ़ते ही बिजली की कटौती किया जाना लोगों के साथ धोखा नहीं तो और क्या है.