बिहार : दो लोक सेवक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

आैरंगाबाद/बेगूसराय : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज दो लोक सेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. औरंगाबाद जिलेमें ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब ग्राम में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक देव कुमार तांती को पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को 23 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 5:41 PM

आैरंगाबाद/बेगूसराय : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने आज दो लोक सेवकों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. औरंगाबाद जिलेमें ओबरा थाना क्षेत्र के ऊब ग्राम में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक देव कुमार तांती को पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को 23 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शाखा प्रबंधक एजुकेशन लोन (शिक्षा ऋण) के एवज में एक छात्र के परिजन से कमीशन के रूप में घूस मांग रहे थे.

सूचना है कि निगरानी की टीम एजुकेशन लोन से संबंधित दस्तावेज जब्त कर बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार कर पटना ले गयी. जानकारी के अनुसार, निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब पहुंची और शाखा प्रबंधक को शिक्षा लोन के बदले 23 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

इस बारे में निगरानी की टीम ने बताया कि ओबरा प्रखंड के नहरो डिहरी गांव के स्वर्गीय मनोज सिंह का पुत्र सनी कुमार पुणे में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है. छात्र को एजुकेशन लोन की जरूरत पड़ी, तो उसके चाचा विजय सिंह ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, उब में लोन के लिए आवेदन दिया. बैंक प्रबंधक ने दो लाख 80 हजार रुपये लोन देने के एवज में विजय सिंह से 28 हजार रुपये कमीशन के रूप में घूस मांगा, लेकिन 23 हजार रुपये पर बात तय हुई. इधर, विजय सिंह ने इसकी शिकायत डीआइजी (निगरानी) से कर दी. इसी शिकायत के आधार पर एसपी (निगरानी ) के नेतृत्व में छापेमारी कर बैंक प्रबंधक को 23 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

वहीं, ब्यूरो मुख्यालय की एक अन्य टीम ने बेगूसराय जिला के वीरपुर अंचल के हल्का नंबर- 3 के राजस्व कर्मचारी प्रभाकर सिंह एवं एक दलाल कृष्ण मोहन दास उर्फ कारी को आज एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 36 हजार रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. परिवादी और बेगूसराय जिला के वीरपुर थाना अंतर्गत मुरादपुर गांव निवासी मटुकी रजक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्रभाकर एक भूखंड का दाखिल खारिज करने के एवज में लिए 36 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराये जाने पर उसे सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में ब्यूरो की एक अन्य टीम ने प्रभाकर सिंह एवं दलाल कृष्ण मोहन दास उर्फ कारारी को रजक से 36 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए वीरपुर सुरहा चौक स्थित उनके निजी कार्यालय से आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी के विशेष न्यायालय में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version