मठ की ओर से छठव्रतियों को मिलेगी सुविधाएं
मठ की ओर से छठव्रतियों को मिलेगी सुविधाएं हसपुरा (औरंगाबाद). चैती छठ में मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. देवकुंड तालाब में पर्याप्त पानी नहीं है. जो भी कुछ पानी है, उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हजारों श्रद्धालु देवकुंड में छठ करने पहुंचे हैं. 10 अप्रैल रविवार से नहाय-खाय के साथ चैती […]
मठ की ओर से छठव्रतियों को मिलेगी सुविधाएं हसपुरा (औरंगाबाद). चैती छठ में मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं. देवकुंड तालाब में पर्याप्त पानी नहीं है. जो भी कुछ पानी है, उसमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हजारों श्रद्धालु देवकुंड में छठ करने पहुंचे हैं. 10 अप्रैल रविवार से नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू होगा. 11 अप्रैल को खरना, 12 अप्रैल को डूबते सूर्य व 13 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. देवकुंड मठ के मठाधीश कन्हैयानंद पुरी छठव्रतियों की सुविधाएं देने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि तालाब की सफाई के साथ-साथ पानी व रोशनी की व्यवस्था की जायेगी. गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू रहने से इस बार जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिल रहा है.