प्रवचन सुनने से बढ़ता है ज्ञान

प्रवचन सुनने से बढ़ता है ज्ञान श्रीमद् भागवत कथा संपन्न फोटो नंबर-1,परिचय-यज्ञ का पूर्णाहुति करते आचार्य प्रतिनिधि4ओबरा(औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सह साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ गुरुवार को मंत्रोच्चारण के साथ सपन्न हो गया. सुबह से ही यज्ञशाला का परिक्रमा करने में श्रद्धालु जुटे थे. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:02 PM

प्रवचन सुनने से बढ़ता है ज्ञान श्रीमद् भागवत कथा संपन्न फोटो नंबर-1,परिचय-यज्ञ का पूर्णाहुति करते आचार्य प्रतिनिधि4ओबरा(औरंगाबाद) प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सह साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ गुरुवार को मंत्रोच्चारण के साथ सपन्न हो गया. सुबह से ही यज्ञशाला का परिक्रमा करने में श्रद्धालु जुटे थे. वहीं, पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन का कार्यक्रम किया गया. बुधवार की रात स्वामी श्रीपन्नाचार्य जी महाराज व चित्रकुट के प्रवचन कर्ता उषा रामायणी के द्वारा कहा गया कि श्रीमद् भागवत कथा रामयण, गीता सहित अन्य चीजों में लोगों को रुचि लेनी चाहिए. प्रवचन कथा सुनने से लोगों को ज्ञान होता है. साथ ही साथ उनमें संस्कार प्राप्त होता .उन्होंने कहा कि शरीर पंचतत्व से बनाये गये है. वहीं, मृत होने पर भी पंच तत्व में विलिन हो जाते हैं. इधर, जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष हरिवंश सिंह ने बताया कि यज्ञ के समापन के दिन सांसद सुशील कुमार सिंह, रालोसपा नेता चंद्रभूषण वर्मा, जिला पार्षद सुधा कुंवर, नीलू देवी, स्थानीय मुखिया कांति देवी के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. उन्होंने बताया कि सप्ताह ज्ञान समापन के दिन भंडारा का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में लोगों को प्रसाद वितरण कराये गये है व बाहर से आये पंडितों को अंग वस्त्र देकर विदाई दी गयी.

Next Article

Exit mobile version