शोषित समाज दल की राष्ट्रीय कमेटी गठित
शोषित समाज दल की राष्ट्रीय कमेटी गठित हसपुरा(औरंगाबाद). शोषित समाज दल के 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जतायी है. सम्मेलन में सेवानिवृत्त जज अध्याशरण चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कमेटी गठन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री, उपाध्यक्ष कुंवर लाल संजान, राष्ट्रीय महामंत्री रामचंद्र वर्मा, संयुक्त मंत्री उषा […]
शोषित समाज दल की राष्ट्रीय कमेटी गठित हसपुरा(औरंगाबाद). शोषित समाज दल के 17वां राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता पर कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता जतायी है. सम्मेलन में सेवानिवृत्त जज अध्याशरण चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कमेटी गठन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनीराम शास्त्री, उपाध्यक्ष कुंवर लाल संजान, राष्ट्रीय महामंत्री रामचंद्र वर्मा, संयुक्त मंत्री उषा शरण व कोषाध्यक्ष विश्वनाथ साह को बनाया गया है. पार्टी के कामेश्वर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कमेटी में सभी लोगों काे प्रतिनिधित्व दिया गया है. इससे पार्टी मजबूती से कम करेगी.