स्मार्ट क्लास चलाये जाने पर जोर

स्मार्ट क्लास चलाये जाने पर जोर फोटो नंबर-10 – कार्यशाला को संबोधित करते प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व अन्य.शैक्षिणक उत्कृष्टता के प्रयासों पर भी हुई चर्चातीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापनप्रतिनिधि 4 नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर के भवानोखाप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. विद्या भारती समिति सदस्य, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:02 PM

स्मार्ट क्लास चलाये जाने पर जोर फोटो नंबर-10 – कार्यशाला को संबोधित करते प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व अन्य.शैक्षिणक उत्कृष्टता के प्रयासों पर भी हुई चर्चातीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला का समापनप्रतिनिधि 4 नवीनगर (औरंगाबाद)नवीनगर के भवानोखाप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय आचार्य कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. विद्या भारती समिति सदस्य, प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा कई आचार्यों ने कार्यशाला को संबोधित किया. सामूहिक वंदना सभा के बाद शैक्षिणक उत्कृष्टता के लिए प्रयास किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी. बाल केंद्रित शिक्षा, क्रिया आधारित शिक्षण व उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा गया. इसके अलावा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह द्वारा आचार्य भारती का गठन करते हुए उनके कार्यों का बोध कराया तथा विभागानुसार स्थायी सामग्री की सूची बनायी गयी. आचार्य तीरथ पांडेय द्वारा पंचपदी शिक्षा पद्धति की जानकारी, इस पर आधारित पाठ योजना, हिंदी व अंगरेजी में शुद्ध व सुंदर लिखावट का अभ्यास कराया गया. अपर्णा कुमारी द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं व उनकी तैयारी से संबंधित बातें रखी गयीं. कार्यशाला में समय-सारणी तैयार करने और विद्यालय व स्थानीय आवश्यकता के अनुसार अन्य विषयों का भी समावेश किये जाने पर बल दिया गया व एक संतुलित कार्ययोजना तैयार किये जाने की बात कही गयी. इस तरह मुक्त चिंतन, समापन, उदबोधन व वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. समापन के दौरान विद्यालय में स्मार्ट क्लास चलाये जाने पर चर्चा की गयी. साथ ही परीक्षा, पत्रिका, प्रतियोगिता, गृहकार्य, कक्षा कार्य व अभिभावक संपर्क से संबंधित बातों पर भी चर्चा करते हुए विशेष बल दिया गया. इस दौरान रोहतास विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश केडिया, कृष्ण प्रकाश अग्रवाल व हरि राम आदि ने भी अपने संबोधन में विद्यालय कार्य व उसके विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस मौके पर संगणक आचार्य अमरजीत कुमार सिंह, अनीता अग्रवाल, लखन मेहता व संजय तिवारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version