23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी शुरू, बिजली गुल – किसी पेज की लीड हो सकती है – संपादित

गरमी शुरू, बिजली गुल – किसी पेज की लीड हो सकती है – संपादितनोट – इस खबर में बिजली विभाग के एसडीओ या किसी वरीय अधिकारी का बयान लें. साथ ही, औरंगाबाद शहर में फिलहाल कितने घंटे बिजली रह रही है. बिजली आपूर्ति बाधित होने के और कौन-कौन से कारण हैं.फ्लैग — समस्या. बिना सूचना […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

गरमी शुरू, बिजली गुल – किसी पेज की लीड हो सकती है – संपादितनोट – इस खबर में बिजली विभाग के एसडीओ या किसी वरीय अधिकारी का बयान लें. साथ ही, औरंगाबाद शहर में फिलहाल कितने घंटे बिजली रह रही है. बिजली आपूर्ति बाधित होने के और कौन-कौन से कारण हैं.फ्लैग — समस्या. बिना सूचना के घंटों बाधित हो रही आपूर्तिइंट्रो – यह सर्वविदित है कि औरंगाबाद शहर में बिजली आपूर्ति की दशा खराब ही रही है. जाड़े में तो बिजली की स्थिति सुधर जाती है, लेकिन गर्मी शुरू होते ही बिजली की आंखमिचौली शुरू हो जाती है. बिना सूचना के घंटों बिजली गुल रह रही है. हेल्पलाइन से नहीं मिलती मददप्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (सदर)गरमी शुरू होते ही घटों बिजली गुल रहने की शिकायत भी मिलनी शुरू हो गयी है. तापमान बढ़ने के साथ-साथ बिजली की खपत भी बढ़ जाती है. बिना सूचना के बार-बार बिजली गुल हो रही है. लोगों को जरूरत भर भी बिजली नहीं मिल पा रही है. बिजली विभाग द्वारा बिना टाइम टेबल के बिजली काटने से लोग परेशान हैं. कभी-कभी रात में घंटों बिजली कटी रहती है, जिससे इस गरमी में लोगों की नींद हराम हो रही है. लोगों में इस बात का गुस्सा है कि आखिरकार गरमी आते ही बिजली की आंखमिचौली क्यों शुरू हो जाती है. बिजली विभाग ऐसा क्यों करता है. जब आवश्यकता होती है, तब उन्हें बिजली नहीं मिल पाती है. लेकिन जब आवश्यकता नहीं होती है, तो बिजली कटती ही नहीं है. इस गरमी के मौसम में अघोषित बिजली कटौती से लोगों की दिनचर्या पर गहरा असर पड़ रहा है. लाइट कटने की नहीं दी जाती सूचनाशहरवासियों की यह शिकायत आम है कि विभाग द्वारा बिजली काटे जाने की कोई सूचना नहीं दी जाती है. विभाग के हेल्पलाइन नंबर 7763813955 पर कॉल करने पर भी लोगों को बिजली कटौती की जानकारी नहीं मिलती है. हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने पर तुरंत एक्शन नहीं लिया जाता. ऐसे में विभाग का हेल्पलाइन नंबर किस काम का. बिजली कटौती के बारे में विभाग से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि गरमी में लोड बढ़ने के कारण फॉल्ट या ट्रिप की समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिसे सुधारने में दो-तीन घंटे लग जाते हैं. इसी कारण बिजली आपूर्ति बाधित होती है. बिजली विभाग को भी ठीक कर दें मुख्यमंत्रीगरमी में बिजली की कटौती तो होना ही नहीं चाहिए. अगर लोड बढ़ता है, तो विभाग जैसे भी हो बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए . बिल भुगतान के बदले समय पर पर्याप्त बिजली मिलनी ही चाहिए. नारायण प्रसाद, निवासी, बिराटपुरअघोषित बिजली कटने पर पूरा व्यवसाय ठप पड़ जाता है. रात में थक-हार कर जब घर लौटते हैं और बिजली गुल रहती है, तो विभाग पर बड़ा गुस्सा आता है. आखिर गरमी आते ही बिजली विभाग ऐसा क्यों करता है. पंकज कुमार, व्यवसायी, धर्मशाला मोड़गरमी में पानी की खपत बढ़ जाती है. पंखा, कूलर व फ्रिज का इस्तेमाल बढ़ जाता है. ऐसे में देर तक बिजली गुल रहने के कारण ये उपकरण शाोभा की वस्तु बन जाते हैं. आखिर हम बिल देते हैं, तो पर्याप्त बिजली भी मिलनी चाहिए.गुड्डू कुमार, निवासी, शाहपुरजैसे नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर पूरे बिहार को नशामुक्त करने के निश्च›य को पूरा किया है, उसी प्रकार बिजली विभाग को भी ठीक कर दें, तो लोगों पर मेहरबानी होगी, अन्यथा इस गरमी में बिजली के अभाव में लोग मर ही जायेंगे. संजय सिन्हा, निवासी, कॉलेज मोड़ बिना सूचना के बिजली काटना गलत है. बिजली के कटने से सबसे ज्यादा दिक्कत पानी आपूर्ति में होती है. पहले सूचना मिले, तो लोग कम से कम पानी तो स्टॉक कर लेंगे. बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर बेकार साबित हो रहा है. अरविंद कुमार सिंह, निवासी, पुरानी जीटी रोडगरमी आते ही बढ़ा बिजली संकट – बॉक्समदनपुर (औरंगाबाद). अप्रैल में ही गरमी में अचानक वृद्धि हो गयी है. तापमान बढ़ने व गरम हवा चलने से लोग परेशान हो उठे हैं. दिन केे दस बजते ही सूर्य के तेवर तीखे हो जा रहे हैं. लोग घरों में दुबकने पर भी मजबूर हो रहे हैं. ऐसे में अगर कई घंटे बिजली कट जाये या फिर लो वोल्टेज की समस्या हो, तो लोगों का कष्ट बढ़ना लाजिमी है. पूरे मदनपुर क्षेत्र में गत एक सप्ताह से लोग बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों से की गयी, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. बिजली कटौती से हसपुरा के उपभोक्ता परेशान — बॉक्सहसपुरा (औरंगाबाद). चैत माह शुरू होते ही गरमी बढ़ गयी है. इसी बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति से हसपुरा के लोग परेशान हैं. पिछले कई दिनों से हसपुराम में अघोषित बिजली कटौती हो रही है. व्यवसायी अरुण प्रसाद, राजू गुप्ता, राम बाबू गुप्ता, अशोक जैन, मुस्तकीम कौशर, आत्मा सिंह व संजय कुमार ने बताया कि गरमी शुरू होते ही बिना सूचना के बिजली कटौती शुरू हो जाती है. साथ ही, लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है. बिजली नहीं रहने से पेयजल, व्यवसाय व बच्चों की पढ़ाई आदि कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें