19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसडीहा पंचायत का विकास ही उद्देश्य : रामजी- चुनाव की खबर

बसडीहा पंचायत का विकास ही उद्देश्य : रामजी- चुनाव की खबर फोटो नंबर-23, – बसडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामजी चौहान.औरंगाबाद ग्रामीण. देव प्रखंड के हसौली पंचायत के वर्तमान मुखिया रामजी चौहान ने शुक्रवार को बसडीहा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन किया. हजारों लोगों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे रामजी चौहान ने कहा […]

बसडीहा पंचायत का विकास ही उद्देश्य : रामजी- चुनाव की खबर फोटो नंबर-23, – बसडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामजी चौहान.औरंगाबाद ग्रामीण. देव प्रखंड के हसौली पंचायत के वर्तमान मुखिया रामजी चौहान ने शुक्रवार को बसडीहा पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन किया. हजारों लोगों के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे रामजी चौहान ने कहा कि बसडीहा पंचायत का विकास ही हमारा उद्देश्य है. जनप्रतिनिधद्की के हैसियत से आम लोगों के दुख-दर्द को नजदीक से देखा है. लोगों का समर्थन मिल रहा है और विश्वास ही नहीं उम्मीद है कि जनता की सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा. क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता : डाॅ शंकर दयालऔरंगाबाद. मदनपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या-11 से समाजसेवी डाॅ शंकर दयाल सिंह ने जिला पर्षद प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने पूर्व से ही प्यार दिया है. उनके बीच रह कर वर्षों तक काम किया. आज उनके प्यार ने सेवा करने का एक अवसर दिया है. लोगों व क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता होगी. सबका करूंगी विकास : सरोज फोटो नंबर-20 – नामांकन के बाद समर्थकों के साथ सरोज देवी.औरंगाबाद. देव प्रखंड के हसौली पंचायत से खखड़ा निवासी सरोज देवी ने मुखिया पद से नामांकन किया. इसके बाद सरोज ने अपने समर्थकों से कहा कि आपका आशीर्वाद मिला, तो वह वादा करती हैं कि हसौली पंचायत में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाऊंगी. हर गांव व टोला के लोगों को साथ लेकर हसौली पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास करूंगी. उनके ससुर रवींद्र कुमार सिंह ने दो बार पंचायत समिति रह कर आप लोगों की सेवा की है. पश्चिमी केताकी को बनाऊंगा मॉडल पंचायत : राजारामफोटो नंबर-19,औरंगाबाद . देव प्रखंड के पश्चिमी केताकी पंचायत से पूर्व जिला पार्षद राजाराम चौधरी ने शुक्रवार को नामांकन का परचे दाखिल किया. अपने समर्थकों के बीच उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पश्चिमी केताकी पंचायत को मॉडल पंचायत बनाऊंगा. क्षेत्र का विकास व आम लोगों की सेवा ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें