कहीं फर्जी हो मुखिया के पति के अपहरण का मामला – एंकर
कहीं फर्जी हो मुखिया के पति के अपहरण का मामला – एंकरफ्लैग परेशानी. मुखिया पद के भावी प्रत्याशियों के लापता होने से पुलिस की बढ़ी चिंतापूर्व में साजिशकर्ता मुखिया पद के भावी प्रत्याशी को भेजा गया जेलतोल पंचायत के मुखिया के अपहरण की डीआइजी कर रहेजांच प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (नगर)पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ […]
कहीं फर्जी हो मुखिया के पति के अपहरण का मामला – एंकरफ्लैग परेशानी. मुखिया पद के भावी प्रत्याशियों के लापता होने से पुलिस की बढ़ी चिंतापूर्व में साजिशकर्ता मुखिया पद के भावी प्रत्याशी को भेजा गया जेलतोल पंचायत के मुखिया के अपहरण की डीआइजी कर रहेजांच प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (नगर)पंचायत चुनाव को लेकर एक तरफ जिले में सरगरमी तेज हो गयी है, तो दूसरी तरफ मुखिया पद के भावी प्रत्याशियों के लगातार अगवा होने होने का मामला सामने आ रहा है. 15 दिन पहले पहले नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के मुखिया उमाकांत सिंह उर्फ पिंटू की अपहरण की बात सामने आयी थी. इस मामले में पुलिस एक टीम गठित कर मुखिया को सकुशल बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई थी कि तीन दिन बाद तोल पंचायत के मुखिया अपने आप सकुशल घर लौट आये. इन्हें न तो किसी अपहर्ताओं को फिरौती देने की बात कही थी और न ही किस स्थान पर रखा गया था, इसका कोई जिक्र किया गया था. इस मामले की जांच खुद मगध डीआइजी सौरभ कुमार कर रहे हैं. यह मामला अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुआ था कि रफीगंज प्रखंड की सिहुली पंचायत से मुखिया के संभावित प्रत्याशी विनय यादव के अपहरण की बात सामने आ गयी. पुलिस ने विनय यादव के भाई के बयान पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, तो इसके दूसरे दिन विनय यादव को रफीगंज थाने की पुलिस ने मदनपुर थाना क्षेत्र के मंझार गांव स्थित अपने साढु के घर से बरामद किया. पूछताछ में पहले तो विनय यादव ने खुद के अपहरण की बात कही. कड़ाई से पूछताछ करने पर विनय ने स्वीकारा किया कि उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर है. वह चुनाव लड़ने के पक्ष में नहीं था. इस कारण सहानुभूति के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची. इसके बाद पुलिस ने विनय यादव को अपहरण का झूठा नाटक करने के आरोप में जेल भेज दिया. यह मामला ठंडा भी नही हुआ कि गुरुवार की रात देव प्रखंड के बसडीहा पंचायत की मुखिया जुलेखा खातून के पति व संभावित मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद नईम के अपहरण का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. अब यह देखना लाजमी होगा कि मोहम्मद नईम का सच में अपहरण किया गया है या फिर वे एक साजिश के तहत नाटक रच रहे हैं, यह तो पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा.