शराबबंदी में सहयोग करें लोग : थानाध्यक्ष
शराबबंदी में सहयोग करें लोग : थानाध्यक्ष हसपुरा (औरंगाबाद). ताड़ी पीने व पिलाने पर भी नयी उत्पाद नीति के तहत शराब पीने-पिलाने की तरह ही सजा मिलेगी. उक्त बातें थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने एक अप्रैल, 1991 को ही ताड़ी बिक्री पर कानून बनाया था. अरुण […]
शराबबंदी में सहयोग करें लोग : थानाध्यक्ष हसपुरा (औरंगाबाद). ताड़ी पीने व पिलाने पर भी नयी उत्पाद नीति के तहत शराब पीने-पिलाने की तरह ही सजा मिलेगी. उक्त बातें थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि उत्पाद व मद्य निषेध विभाग ने एक अप्रैल, 1991 को ही ताड़ी बिक्री पर कानून बनाया था. अरुण कुमार ने कहा कि सभी लोग मिल कर शराब व ताड़ी बंदी को सफल बनाने में सहयोग करें. ताड़ी भी शराब की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से घटनाअों में कमी आयी है. हर रोज महिलाएं थाने में पारिवारिक कलह से जुड़े विवाद लेकर पहुंची थीं.