भाजपा में जायेंगे जदयू सांसद सुशील सिंह!

औरंगाबाद : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में सुशील कुमार सिंह के ‘तीर’ को छोड़ कर ‘कमल’ के साथ जाने की चर्चा तेज हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 7:02 AM

औरंगाबाद : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारे में सुशील कुमार सिंह के ‘तीर’ को छोड़ कर ‘कमल’ के साथ जाने की चर्चा तेज हो गयी है.

दिल्ली में सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से हुई अपनी मुलाकात की पुष्टि सांसद ने दूरभाष पर की. सांसद ने कहा-’मैं राजनाथ सिंह से मिला हूं.’ हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह भाजपा में कब और कहां शामिल होंगे.

लेकिन, पूछने पर सांसद ने इतना संकेत जरूर दिया है कि सब कुछ समय के अनुसार होगा. सांसद के इस बयान से उनका भाजपा में जाना लगभग तय माना जा रहा है, सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है. ऐसे में जिस दिन जदयू सांसद भाजपा में शामिल होंगे.

उसी दिन औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी भी तय मानी जा रही है. गौरतलब है कि गत 27 नंवबर को पटना के गांधी मैदान में भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के समय ही कयास लगाये जा रहे थे कि जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

रैली के बाद चर्चा होने लगी कि आने वाले दिनों में सांसद एक बड़ी जनसभा आयोजित कर पूरे तामझाम के साथ भाजपा में शामिल होंगे. इस बीच, सोमवार को सांसद की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हुई मुलाकात ने कयासों को और पुख्ता कर दिया है. यानी सुशील कुमार सिंह के भाजपा में शामिल होने पर लगभग मुहर लगा दी.

Next Article

Exit mobile version