हर समुदाय से मेरा नाता : नीलू

हर समुदाय से मेरा नाता : नीलू फोटो नंबर-5 – महिला समर्थकों के साथ वोट मांगतीं नीलू देवी व अन्य प्रतिनिधि 4 ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड के क्षेत्र संख्या-15 के जिला पार्षद प्रत्याशी नीलू देवी ने शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा किया. जिला पर्षद प्रत्याशी ने कहा कि जात-पांत का भेद नहीं, हर समुदाय से उनका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

हर समुदाय से मेरा नाता : नीलू फोटो नंबर-5 – महिला समर्थकों के साथ वोट मांगतीं नीलू देवी व अन्य प्रतिनिधि 4 ओबरा (औरंगाबाद)ओबरा प्रखंड के क्षेत्र संख्या-15 के जिला पार्षद प्रत्याशी नीलू देवी ने शुक्रवार को क्षेत्र का दौरा किया. जिला पर्षद प्रत्याशी ने कहा कि जात-पांत का भेद नहीं, हर समुदाय से उनका नाता है. उनका वादा है कि क्षेत्र संख्या-15 का विकास किया जायेगा. उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि उन्हें एक बार पुन: मौका दें. सरकार की योजनाओं से सभी लोगों का विकास किया जायेगा. आप लोगों के आशीर्वाद से दोबारा जिला पर्षद पद का चुनाव लड़ने का मौका मिला है. जिला पर्षद के प्रतिनिधि गुड्डू कुमार ने बताया कि चेतन, कासिमबिगहा, करसांव, पड़रिया, बेल, रूपखाप, अहियारी व डिंगराहा सहित दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से जिप प्रत्याशी के चुनाव चिह्न ताला-चाबी पर वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाने की बात अपील की गयी. इस मौके पर रीना देवी, सुमन देवी, रीता देवी, रामलाल सिंह, श्यामलाल सिंह व ओबरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version