सड़क दुर्घटना में बैंक प्रबंधक घायल
सड़क दुर्घटना में बैंक प्रबंधक घायल रफीगंज (औरंगाबाद). रफीगंज-शिवगंज पथ के कियाखाप नहर के समीप एक चारपहिया वाहन व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में पंजाब नेशनल बैंक, कियाखाप के शाखा प्रबंधक श्याम नारायण सिंह व देव निवासी विजय कुमार सिंह हैं. दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक […]
सड़क दुर्घटना में बैंक प्रबंधक घायल रफीगंज (औरंगाबाद). रफीगंज-शिवगंज पथ के कियाखाप नहर के समीप एक चारपहिया वाहन व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में पंजाब नेशनल बैंक, कियाखाप के शाखा प्रबंधक श्याम नारायण सिंह व देव निवासी विजय कुमार सिंह हैं. दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रफीगंज लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बैंक प्रबंधक काे बेहतर इलाज के लिए डेहरी भेज दिया गया. घायल मोटरसाइकिल चालक ने बताया कि कियाखाप स्थित बैंक से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बैंक प्रबंधक औरंगाबाद जा रहे थे कि रफीगंज-शिवगंज पथ पर पीछे से एक चारपहिया वाहन ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. वाहन की गति इतनी तेज थी कि वह आगे जाकर एक पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.