गया-दाउदनगर रोड से स्पीड ब्रेकर हटाने की मांग

गया-दाउदनगर रोड से स्पीड ब्रेकर हटाने की मांगदेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के महम्मदपुर गांव में गया-दाउदनगर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम गोलू कुमार व निभा कुमारी मध्यमा की परीक्षा देकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही महमदपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

गया-दाउदनगर रोड से स्पीड ब्रेकर हटाने की मांगदेवकुंड (औरंगाबाद). हसपुरा प्रखंड के महम्मदपुर गांव में गया-दाउदनगर रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम गोलू कुमार व निभा कुमारी मध्यमा की परीक्षा देकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही महमदपुर गांव के पास पहुंचे कि अवैध रूप से मुख्य पथ पर सीमेंट से बनाये गये लगभग एक फीट ऊंचा ब्रेकर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें परीक्षा देकर लौट रहे अन्य छात्रों ने निजी क्लिनिक में भरती कराया. गोह व देवहरा के ग्रामीणों की माने तो महमदपुर गांव के लोग मनमाने ढंग से मुख्य पथ पर सीमेंट से ब्रेकर बना दिया है.

Next Article

Exit mobile version