कई वद्यिालयों में मध्याह्न भोजन बंद
कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद मदनपुर (औरंगाबाद). मदनपुर प्रखंड के कई विद्यालयों में मध्याहन भोजन बंद है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय विद्यालय प्राणपुर, मध्य विद्यालय चेई, मध्य विद्यालय बासा बिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवा बिगहा, मध्य विद्यालय चट्टी महुआंवा व मध्य विद्यालय बनिया आदि विद्यालय में चावल नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन […]
कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद मदनपुर (औरंगाबाद). मदनपुर प्रखंड के कई विद्यालयों में मध्याहन भोजन बंद है. जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय विद्यालय प्राणपुर, मध्य विद्यालय चेई, मध्य विद्यालय बासा बिगहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवा बिगहा, मध्य विद्यालय चट्टी महुआंवा व मध्य विद्यालय बनिया आदि विद्यालय में चावल नहीं रहने के कारण मध्याह्न भोजन कई दिनों से बंद है. इसका प्रभाव विद्यालय में आने-वाले छोटे बच्चों पर पड़ रहा है. विद्यालय की समय सारणी में परिवर्तन होने के कारण बच्चे विद्यालय में घर से बिना खाना खाये पढ़ने के लिए आते हैं. अगर दो या तीन दिन के अंदर विद्यालय में चावल नहीं पहुंचाया गया, तो प्रखंड के सभी विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद हो जायेगा. मध्याह्न भोजन प्रभारी अरविंद चौबे ने बाताया कि चावल अभी नहीं आया है, जैसे ही चावल आयेगा, विद्यालय को चावल उपलब्ध करा देंगे.