कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू
कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरूफोटो नंबर-9 – महावीर मंदिर में स्थापित कलश व प्रतिमा. प्रतिनिधि 4 नवीनगर(औरंगाबाद)नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू हो गया. महावीर सेवा समिति के सचिव सुरेश सोनी ने बताया कि यहां हर वर्ष […]
कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरूफोटो नंबर-9 – महावीर मंदिर में स्थापित कलश व प्रतिमा. प्रतिनिधि 4 नवीनगर(औरंगाबाद)नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार के समीप महावीर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू हो गया. महावीर सेवा समिति के सचिव सुरेश सोनी ने बताया कि यहां हर वर्ष भव्य रामनवमी पूजा का आयोजन किया जाता है. प्रभु श्रीराम, माता जानकी, महाबली हनुमान, भरत व शत्रुघ्न समेत वानर सेना का प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से नौ दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है. इसके बाद झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष 16 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जायेगी. समिति के अध्यक्ष युगल किशोर सिंह व सभी सदस्य अपने-अपने कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटे हुए हैं. मनोवांछित फलदायिनी मस्तक पर अर्द्धचंद्र धारण करनेवाली मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना, नवाह पाठ व सांयकाल को मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण व महाआरती के साथ पूजा शुरू हो गयी. इस वर्ष आठ दिनों का चैती नवरात्र काफी शुभ माना जाता है. कजपा गांव निवासी आचार्य गिरजानंद मिश्र की मानें, तो इस नये वर्ष का स्वामी शुक्र है, जो समस्त भौतिक संपदाओं देनेवाला है. यह नवरात्र जहां पुरुषों की मुराद पूरी करेगा, वहीं स्त्रियों की अभिलाषा भी पूरी होगी. मां की पूजा-अर्चना करनेवाले भक्तों को सुख-समृद्धि मिलने के साथ-साथ उनके घर-परिवार में सुखद वातावरण बनेगा.