नये वक्रिम संवत के आगमन पर नगर भ्रमण
नये विक्रम संवत के आगमन पर नगर भ्रमण फोटो नंबर-10 – जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि 4 हसपुरा (औरंगाबाद)शुक्रवार को विक्रम संवत 2073 के आगमन पर जुलूस निकाल कर लोगों ने एक-दूसरे नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. एकल विद्यालय परिवार हसपुरा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय समिति ने इस अवसर पर जुलूस निकाल कर नगर […]
नये विक्रम संवत के आगमन पर नगर भ्रमण फोटो नंबर-10 – जुलूस में शामिल लोग प्रतिनिधि 4 हसपुरा (औरंगाबाद)शुक्रवार को विक्रम संवत 2073 के आगमन पर जुलूस निकाल कर लोगों ने एक-दूसरे नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. एकल विद्यालय परिवार हसपुरा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय समिति ने इस अवसर पर जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया. जुलूस में एकल विद्यालय के शिक्षकों व भैया-बहनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. नगर भ्रमण चौराही रोड स्थित श्री रामजनकी धर्मशाला से प्रारंभ होकर मेन रोड, पटेल चौक व लॉक कॉलोनी से होते हुए वापस धर्मशाला लौटा. नगर भ्रमण का नेतृत्व प्राथमिक शिक्षा प्रमुख सुभाषचंद्र बोस, अंचल गतिविधि प्रमुख रामध्यान पासवान व संच गतिविधि प्रमुख सूर्यदेव साव ने किया. जुलूस में वीरेंद्र कुमार उर्फ विधायक, सुजीत कुमार लाला, सुरेश प्रसाद आर्य, दिलीप कुमार खत्री, सुनील कुमार खत्री, संगीता कुमारी, ललीता कुमारी, शिमला, रिंकू कुमारी, पूनम देवी, सुमित्रा देवी, निर्मला कुमारी, सविता देवी, कंचन कुमारी व बेबी देवी सहित दर्जनों महिला-पुरुष ने भाग लिया.