15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी करें व्यवस्था कि न हो परेशानी : डीएम

ऐसी करें व्यवस्था कि न हो परेशानी : डीएम देव चैती छठ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिये गये निर्देश(फोटो नंबर-56) – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज. प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (नगर)देव चैती छठ मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम कंवल तनुज ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के […]

ऐसी करें व्यवस्था कि न हो परेशानी : डीएम देव चैती छठ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिये गये निर्देश(फोटो नंबर-56) – अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कंवल तनुज. प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (नगर)देव चैती छठ मेले की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम कंवल तनुज ने समाहरणालय सभाकक्ष में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. गौरतलब है कि मेले क उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री सह पर्यटन मंत्री अनीता देवी करेंगी. बैठक में डीएम ने कहा कि मेले के दौरान किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी निगरानी करेंगे. छठ व्रतियों को पेजयल की समस्या न जूझना पड़े, इसके लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करना सुनिश्चित करें. उन्होंने पीएचइडी से आठ पानी टैंकर, नगर परिषद से तीन पानी टैंकर व श्री सीमेंट की तरफ से एक पानी टैंकर उपलब्ध कराये जाने की बात कही. डीएम ने बंद पड़ी पानी टंकी को जल्द चालू करने का भी निर्देश दिया. देव छठ मेले में 24 घंटे दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड को मौजूद रहने का निर्देश दिया. डीएम ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से जर्जर तार व पोल ठीक करने को कहा. तिलैयाबिगहा, देव थाना क्षेत्र व सुदीबिगहा के पास जर्जर तारों कों अविलंब बदलने को कहा. बैठक में विद्युत विभाग के पदाधिकारी के नहीं रहने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया. डीएम ने सिविल सर्जन से कहा कि मेले के दौरान चिकित्सीय दल भी 24 घंटे जीवनरक्षक दवाओं के साथ मौजूद होंगे. बैठक में डीडीसी संजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह व गोपनीय पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकुल के अलाआ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें