मूंग की खेती से बढ़ेगी जमीन की उर्वरता
मूंग की खेती से बढ़ेगी जमीन की उर्वरताफोटो नंबर-1 – किसानों को अनुदानित मूंग का बीज देते प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार व अन्य.हसपुरा(औरंगाबाद). हरी चादर योजना के तहत किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर मूंग का बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में वितरित किया जा रहा है. इसका लाभ किसान उठा रहे हैं. प्रखंड कृषि […]
मूंग की खेती से बढ़ेगी जमीन की उर्वरताफोटो नंबर-1 – किसानों को अनुदानित मूंग का बीज देते प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार व अन्य.हसपुरा(औरंगाबाद). हरी चादर योजना के तहत किसानों के बीच अनुदानित मूल्य पर मूंग का बीज प्रखंड कृषि कार्यालय में वितरित किया जा रहा है. इसका लाभ किसान उठा रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, कृषि समन्वयक राजकुमार सिंह ने किसानों के बीच मूंग के बीज के पैकेट देने के बाद कही. उन्होंने कहा कि किसानों को अधिकतम आठ किलो बीज दिया जायेगा. बीज लेने के लिए किसानों को जमीन की रसीद वोटर, कार्ड व फोटो के साथ आवेदन देना होगा. कृषि पदाधिकारी ने कहा कि खेतों से उर्वरक शक्ति भागती जा रही है. मूंग की बुआई कर जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सकता है. मूंग लगाने की जानकारी कृषि समन्वयक राजकुमार सिंह ने किसानों को दी.