स्वास्थ्य उपकेंद्र, गहना का नहीं मिल रहा लाभ

स्वास्थ्य उपकेंद्र, गहना का नहीं मिल रहा लाभ हसपुरा (औरंगाबाद). स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रखंड के गहना गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खोल दिया गया है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से गरीब व असहाय मरीजों को स्वास्थ्य उपकेंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है. गणेश प्रसाद सिंह, किशोरी प्रसाद व नरेश सिंह आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

स्वास्थ्य उपकेंद्र, गहना का नहीं मिल रहा लाभ हसपुरा (औरंगाबाद). स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रखंड के गहना गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र तो खोल दिया गया है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही से गरीब व असहाय मरीजों को स्वास्थ्य उपकेंद्र का लाभ नहीं मिल रहा है. गणेश प्रसाद सिंह, किशोरी प्रसाद व नरेश सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक व नर्स के बैठने व दवा बांटने की समय-सारणी बना दी गयी है, लेकिन न तो समय पर डाक्टर आते हैं और न ही नर्स. सिर्फ टीकाकरण के समय नर्स व अन्य स्वास्थ्यकर्मी जरूर मिलते हैं. स्वास्थ्य उपकेंद्र कब खुलता व कब बंद होता है, इसकी खोज खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कभी नहीं लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version