महिला प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
महिला प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क दाउदनगर (अनुमंडल). अंछा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने अपने पंचायत के चमनबिगहा, केसराडी, चौरम, अंछा व ठाकुरबिगहा समेत अन्य गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक वार्ड सदस्य के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की है. यदि जनता ने फिर यह अवसर प्रदान […]
महिला प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क दाउदनगर (अनुमंडल). अंछा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पुष्पा देवी ने अपने पंचायत के चमनबिगहा, केसराडी, चौरम, अंछा व ठाकुरबिगहा समेत अन्य गांवों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक वार्ड सदस्य के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की है. यदि जनता ने फिर यह अवसर प्रदान करे, तो ईमानदारीपूर्वक पंचायत के विकास की सेवा करूंगी. पंचायत का चहुंमुखी विकास होगा. उनके साथ उनके पति राजेश कुमार भी मौजूद थे.