जलभरी के साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ शुरू
जलभरी के साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ शुरूफोटो नंबर-13 – परिचय-कलश लिये श्रद्धालुप्रतिनिधि 4 दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड के बेलाढ़ी गांव में जलभरी के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हो गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल से कलश व गाजे-बाजे के साथ जलभरी यात्रा निकाली, जो एनएच-98 व दाउदनगर बाजार होते हुए सोनपुल घाट पहुंचा […]
जलभरी के साथ लक्ष्मी नारायण यज्ञ शुरूफोटो नंबर-13 – परिचय-कलश लिये श्रद्धालुप्रतिनिधि 4 दाउदनगर (अनुमंडल) दाउदनगर प्रखंड के बेलाढ़ी गांव में जलभरी के साथ लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हो गया. शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल से कलश व गाजे-बाजे के साथ जलभरी यात्रा निकाली, जो एनएच-98 व दाउदनगर बाजार होते हुए सोनपुल घाट पहुंचा और वहां से जलभरी कर चौरम होते हुए वापस यज्ञस्थल पर पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की स्थापना की गयी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि त्यागी बाबा की देखरेख में यज्ञ आयोजित किया गया है. प्रतिदिन विद्वानों व संतों का प्रवचन होगा. 16 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ भंडारा होगा. उधर, दाउदनगर शहर के कांदुराम की गढ़ी मुहल्ले में मिलाप पूजा समिति द्वारा चैती दुर्गा पूजा के लिए सोन नदी से जलभरी की गयी. श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ सोन नदी गये और जल भर वापस पूजास्थल लौटे. कलश स्थापना के बाद नवरात्र पाठ शुरू हुआ. इसके लिए भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है.