शमशेरनगर के जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी

शमशेरनगर के जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी दाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में बना जलमीनार सिर्फ दिखावे की वस्तु बन कर रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व ही जलमीनार बन कर तैयार हो गया. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बोरिंग कर पानी चढ़ाने की मशीन भी लगा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शमशेरनगर के जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी दाउदनगर (औरंगाबाद). दाउदनगर प्रखंड के शमशेरनगर गांव में बना जलमीनार सिर्फ दिखावे की वस्तु बन कर रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल पूर्व ही जलमीनार बन कर तैयार हो गया. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बोरिंग कर पानी चढ़ाने की मशीन भी लगा दी गयी है. ग्रामीण नवल शर्मा ने बताया कि इसके लिए अलग से बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ है. गांव के कुछ मुहल्लों में पाइप भी बिछा दिया गया है. पिछले वर्ष पानी की मशीन की जांच भी की गयी थी. टंकी में पानी भर कर भी इसकी जांच की गयी थी. लेकिन, इसके बाद से इसमें कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद उपेंद्र कुशवाहा का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया था. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version