एसएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव

एसएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि 4 कुटुंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा के एसएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी नववर्ष के अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह ने की. बच्चों ने कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

एसएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल का मना वार्षिकोत्सव प्रतिनिधि 4 कुटुंबा (औरंगाबाद)कुटुंबा के एसएन सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को हिंदी नववर्ष के अवसर पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार सिंह ने की. बच्चों ने कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष प्रतिपदा भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष का आरंभ आज की तिथि से होता है. इस तिथि को भारत में कई शुभ कार्य आरंभ हुए. इसी कारण उक्त तिथि से ही नववर्ष की शुरुआत माना जाता है. इसी तिथि को बह्मा जी द्वारा सृष्टि की रचना, विक्रम संवत का शुभारंभ, ईसवी संवत का शुभारंभ, संत झूलेलाल का जन्म, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक, महाराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, नवरात्र का प्रारंभ व डाॅ केशव बलिराम हेडगवार का जन्म हुआ है. इस दिन ज्यादातर पौराणिक व पारंपरिक कार्य शुरू किये गये, इसलिए हिंदी नववर्ष के रूप में उक्त तिथि को प्रतिष्ठापित किया गया. बच्चों से कहा कि आज भारत के लोग अंगरेजी तारीख की जाल में इतने उलझ गये हैं कि हिंदी तिथि का ख्याल भी उनके जेहन में नहीं है. इस मौके पर अमित कुमार सिंह, कुमारी गरिमा सिंह, उमंग कुमार सिंह, धीरेंद्र पांडेय, कुमारी बबीता, प्रीति पांडेय, अन्नपूर्णा तिवारी, श्वेता सिंह व हनी सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version