बिक रहीं प्रतिबंधित दवाएं – लीड

बिक रहीं प्रतिबंधित दवाएं – लीडमनमानी. शहर के दवा दुकानदारों पर केंद्र के आदेश का असर नहींइंट्रो — केंद्र सरकार ने सैंकड़ों दवाओं पर पिछले दिनों प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन औरंगाबाद शहर की दुकानों में ये प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बिक रही हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. करीब 350 दवाओं पर लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बिक रहीं प्रतिबंधित दवाएं – लीडमनमानी. शहर के दवा दुकानदारों पर केंद्र के आदेश का असर नहींइंट्रो — केंद्र सरकार ने सैंकड़ों दवाओं पर पिछले दिनों प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन औरंगाबाद शहर की दुकानों में ये प्रतिबंधित दवाएं खुलेआम बिक रही हैं, जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. करीब 350 दवाओं पर लगाया है प्रतिबंध प्रतिनिधि 4 औरंगाबाद (सदर)पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्रालय ने विक्स एक्शन 500, पैरासिटामोल व कोरेक्स सिरप समेत सैकड़ों दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन औरंगाबाद शहर की खुदरा दुकानों में ये दवाएं खुलेआम बिक रही हैं. डायबिटीज व एंटीबायोटिक समेत करीब 350 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा प्रतिबंधित दवाओं की कालाबाजारी की भी सूचना मिल रही है, लेकिन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही. जीवनरक्षक दवाओं पर नहीं लगे बैनइधर, शहर के लोगों ने कहना है कि भारत सरकार ने जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें अधिकतर जीवन रक्षक दवाएं हैं. प्रतिबंधित दवाओं में कई इतनी प्रसिद्ध हैं कि डॉक्टर भी इन्हें ही लिखा करते थे. एक दवा दुकान पर मिले कासीद, रमेश कुमार, मनोज कुमार, दिनेश कुमार, सोनू कुमार व प्रीति कुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिन-जिन दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है, वो अब भी उपयोग में लाये जा रहे हैं. दुकानों में ये दवाएं आसानी से मिल रही हैं. हालांकि, जीवनरक्षक कई दवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाना चाहिए था. इन दवाओं पर प्रतिबंध लगने का कारणसरकार ने जिन दवाओं पर रोक लगायी है, उनमें अधिकांश दवाएं लोगों की जुबान पर चढ़ी हुई हैं. थोड़ी तकलीफ होने पर बिना चिकित्सीय सलाह के लोग खुद या अपने परिजनों को दवा दे देते हैं. इन दवाओं में बुखार, सरदी, खांसी व जुकाम की लगभग सौ दवाएं, डायबिटिज की लगभग 50 दवाएं व कुछ अन्य एंटीबायोटिक दवाएं भी शामिल हैं. इनमें कोरेक्स सिरप सहित आइटमैट, मैकलेड, फेंसीड्रील, स्कीन दवा पेंट्रम, सुपरेस्ट, मेफकाइंड प्लस, आइसेड फ्लोज व डाइक लोविनव प्लस आदि अन्य दवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है. दवा दुकानदारों व कंपनियों को पत्र जारीप्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक से संबंधित पत्र दवा दुकानदारों व कंपनियों को जारी किया गया है. इन दवाओं को फेज आउट किया जा रहा है. ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा भी सभी दवा दुकानों को सूचना दी गयी है. भारत सरकार के आदेशों का पालन किया जा रहा है. प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी. जयशंकर प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर

Next Article

Exit mobile version