समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार
औरंगाबाद कार्यालय : गणतंत्र दिवस पर आयोजित किये जानेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने को लेकर सोमवार को बैठक की गयी. जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शासनिक प्रशासनिक विभाग के पदाधिकारी, स्वयंसेवी संस्था व विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार जिले के प्रभारी मंत्री या मगध प्रमंडल आयुक्त द्वारा गांधी मैदान में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा. उसके पूर्व सुबह सात बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी. राष्ट्रध्वज के समय स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की जायेगी.
परेड ग्राउंड में डीएपी दो प्लाटून, सैप एक प्लाटून, होमगार्ड एक प्लाटून, एनसीसी के कैडेट्स एक प्लाटून, एनसीसी की लड़कियां एक प्लाटून, स्काउट्स एंड गाइड एक प्लाटून रहेंगे. गांधी मैदान को नगर पर्षद द्वारा समतलीकरण किया जायेगा. परेड समारोह में पुरुष व महिलाओं के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी.
गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह की कमेंटरी सरकारी विद्यालय के शिक्षक उदय कुमार करेंगे. इस अवसर पर तीन बजे से गेट स्कूल के मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम कार्यक्रम नगर भवन में होगा, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी.