शक्षिकों ने ली शराब न पीने की शपथ
शिक्षकों ने ली शराब न पीने की शपथफोटो नंबर-2 – शराब न पीने का शपथ लेते शिक्षक व शिक्षिकाएं.बारुण (औरंगाबाद). प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने शराब न पीने की शपथ ली. शराब निषेध के […]
शिक्षकों ने ली शराब न पीने की शपथफोटो नंबर-2 – शराब न पीने का शपथ लेते शिक्षक व शिक्षिकाएं.बारुण (औरंगाबाद). प्रखंड कार्यालय के परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने शराब न पीने की शपथ ली. शराब निषेध के लिए रैली का अयोजन किया गया. शपथ ग्रहण के दौरान सभी शिक्षकों ने पदाधिकारियों के समक्ष शराब न पीने व न पीने देने की बात कही. यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. सभी शिक्षकों ने बारुण के विभिन्न गांवों व टोलों में जाकर शराब निषेध के लिए नारेबाजी की और शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर प्रखंड साधनसेवी विनय कुमार सिंह, रविशंकर सिंह व मध्याह्न भोजन प्रभारी प्रभाकर सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.