कारा पंचायत का विकास ही प्राथमिकता : किरण
कारा पंचायत का विकास ही प्राथमिकता : किरण फोटो नंबर-6,-मतदाताओं से वोट मांगतीं कारा से मुखिया प्रत्याशी किरण देवी़ओबरा (औरंगाबाद). कारा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी किरण देवी ने शुक्रवार को लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि एक बार उन्हें पंचायत […]
कारा पंचायत का विकास ही प्राथमिकता : किरण फोटो नंबर-6,-मतदाताओं से वोट मांगतीं कारा से मुखिया प्रत्याशी किरण देवी़ओबरा (औरंगाबाद). कारा पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी किरण देवी ने शुक्रवार को लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने का अपील की. क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने मतदाताओं से कहा कि एक बार उन्हें पंचायत की सेवा का मौका दें. कारा पंचायत को एक आदर्श पंचायत बना कर ओबरा व जिले में एक नयी पहचान बनायेंगी. कारा बाजार की समस्याओं को दूर करेंगी. गरीब, व्यवसायी, किसान व छात्र-छात्राओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. इसलिए उन्हें एक मौका दें और मोतियों की माला पर मुहर लगा विजयी बनाएं. उनके पति अरुण सिंह की क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में छवि है.