बनकट कैथी में आग से दो घर जले
बनकट कैथी में आग से दो घर जले दाउदनगर (अनुमंडल). हसपुरा प्रखंड के धुसरी पंचायत के बनकट कैथी गांव में गुरुवार की रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि कृष्णा रविदास व डोमन दास के मकान में अचानक आग लग गयी और घर में रखा सारा समान […]
बनकट कैथी में आग से दो घर जले दाउदनगर (अनुमंडल). हसपुरा प्रखंड के धुसरी पंचायत के बनकट कैथी गांव में गुरुवार की रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि कृष्णा रविदास व डोमन दास के मकान में अचानक आग लग गयी और घर में रखा सारा समान जल कर राख हो गया. इस घटना में 12 बकरियां व 13 मुरगियां भी जल गयीं. इसके अलावा चावल व बरतन आदि सामान भी राख हो गये. जिला पर्षद प्रत्याशी पुष्पलता देवी व सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार ने पीड़ितों परिवारों को सांत्वना दी. बताया गया कि आग से करीब 20 हजार रुपये भी जल गये हैं. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया. दमकल कर्मियों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. अग्निशमन प्रभारी राम अखिलेश सिंह ने घटना की पुष्टि की.