प्रेम से हर जगह प्रकट होते हैं भगवान : माया सरस्वती
प्रेम से हर जगह प्रकट होते हैं भगवान : माया सरस्वतीफोटो नंबर-18 – प्रवचन करतीं कुमारी माया सरस्वती.प्रतिनिधि 4 दाउदनगर (अनुमंडल) स्थानीय सत्संग नगर में आयोजित 12 दिवसीय प्रवचन के तीसरे दिन बाल विदुषी कुमारी माया सरस्वती ने राम अवतार प्रसंग पर प्रवचन किया. उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु […]
प्रेम से हर जगह प्रकट होते हैं भगवान : माया सरस्वतीफोटो नंबर-18 – प्रवचन करतीं कुमारी माया सरस्वती.प्रतिनिधि 4 दाउदनगर (अनुमंडल) स्थानीय सत्संग नगर में आयोजित 12 दिवसीय प्रवचन के तीसरे दिन बाल विदुषी कुमारी माया सरस्वती ने राम अवतार प्रसंग पर प्रवचन किया. उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु अवतार लेते हैं और संतों व सज्जनों की पीड़ा दूर करते हैं. असुरी शक्तियों का नाश करते हैं. त्रेता युग में भी जब रावण आदि राक्षसों का अत्याचार बहुत बढ़ गया, तो प्रभु श्री राम ने अवतार लिया. उन्होंने कहा कि श्री हरि सब जगह समान रूप से विद्यमान हैं. जो प्रेम से हर जगह प्रकट हो जाते हैं. उन्हें खोजने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है. कार्यक्रम के अंत में भगवान राम के जन्म की खुशी में बधाई गीत गाये गये.