ऑनलाइन निबंधन से दस्तावेज नवीस हुए बेरोजगार
ऑनलाइन निबंधन से दस्तावेज नवीस हुए बेरोजगारदाउदनगर (औरंगाबाद). निबंधन विभाग के द्वारा ऑनलाइन निबंधन के आदेश से दस्तावेज नवीसों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गयी है. ऑनलाइन निबंधन से वर्षों से परिवार का पालन-पोषण करनेवाले दस्तावेज नवीसों के समक्ष अचानक रोजगार खोजने की समस्या पैदा हो गयी है. अवर निबंधन कार्यालय (दाउदनगर) के […]
ऑनलाइन निबंधन से दस्तावेज नवीस हुए बेरोजगारदाउदनगर (औरंगाबाद). निबंधन विभाग के द्वारा ऑनलाइन निबंधन के आदेश से दस्तावेज नवीसों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गयी है. ऑनलाइन निबंधन से वर्षों से परिवार का पालन-पोषण करनेवाले दस्तावेज नवीसों के समक्ष अचानक रोजगार खोजने की समस्या पैदा हो गयी है. अवर निबंधन कार्यालय (दाउदनगर) के दस्तावेज नवीस ललन सिंह,अशोक शर्मा व हलखोरी सिंह ने बताया कि सरकार के इस आदेश से पैसों के लिए तरस रहे हैं. पिछले 30-40 सालों से दस्तावेज नवीस के रूप में काम कर रहे थे. सरकार ने अचानक लाइसेंस ही रद्द कर दिया.